
जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में की चर्चा
राजनांदगांव – जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में जानकारी ली तथा जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की. इसके उपरांत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुए.
इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर सरस्वती बंजारे, संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.