राजनांदगांव आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले 4 गिरफ्तार, अब तक 11 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
राजनांदगांव- जिले में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस आरक्षक भर्ती में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए 3 पुलिसकर्मी और इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाली एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पूर्व में 4 पुलिस कर्मी, 2 टेकनीशियन टीम,1 महिला अभ्यार्थी सहित अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि राजनांदगांव जिले में शहर के आठवीं बटालियन में 16 नवंबर से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके बाद से लगातार आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत होती रही, वहीं पूरे मामले में लालबाग थाना पुलिस में गड़बड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था और इस मामले की जांच की जा रही थी.
गिरफ्तार आरोपी
आरक्षक विकास सिंह राजपूत पिता शत्रुघ्न उम्र 27 वर्ष निवासी हथनी कला थाना मुंगेली जिला मुंगेली.
आरक्षक कार्तिक देशलहरे पिता स्व. नकुल उम्र 43 वर्ष निवासी पाण्डुका थाना खैरागढ़ जिला KCG.
आरक्षक सुन्दर लाल नेताम पिता कुँवर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी जामसरार चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
महिला अभ्यार्थी नेहा चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी नयापारा वार्ड नंबर 02 थाना पांडातराई जिला कबीरधाम इन सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले की विवेचना जारी है अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.