जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी
स्पोटर्स- प्रो-कबड्डी लीग के 11वें सीजन का हरियाणा स्टीलर्स खिताब अपने नाम कर लिया. स्टीलर्स ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को मात दी. हरियाणी स्टीलर्स ने पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल मुकाबला में पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराया. हरियाणा के लिए शो स्टॉपर मोहम्मदरेजा शादलू ई रहे उन्होंने 7 अंक टीम को दिलाए. हालांकि हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा 9 अंक शिवम पतारे ने बटोरे. वहीं विनय ने 6 अंक हरियाणा को दिलाए.
हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार जीता खिताब
ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने विरोधियों पर पेंच कसना शुरू कर दिया और खेल का पहला ऑल आउट किया. शादलूई अपनी लय में थे और हरियाणा स्टीलर्स ने 9 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. अंतिम मिनटों में, हरियाणा स्टीलर्स ने खेल और समय को शानदार तरीके मैनेज और पटना की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने 32-23 के अंतर से पटना पाइरेट्स को मात देकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया.
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला और उसके लिए उन्हें कितनी प्राइज मनी
खिताब अपने नाम करने वाली हरियाणा को 3 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली. वहीं उपविजेता पटना पाइरेट्स को 1.8 करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली.
बेस्ट रेडर – पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक को बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने इस पीकेएल सीजन 25 मैच खेले और सबसे ज्यादा 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए. देवांक इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें 15 लाख कैश प्राइज मिला.
बेस्ट डिफेंडर – प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार ने जीता. नितेश ने 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट हासिल किए और तीसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें भी 15 लाख की कैश प्राइज मिली.
न्यू यंग प्लेयर – प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में न्यू यंग प्लेयर का अवॉर्ड पटना पाइरेट्स के अयान को दिया गया. अयान ने अपने डेब्यू सीजन में ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 25 मैचों में 184 रेड पॉइंट्स हासिल किए. उन्हें 8 लाख कैश प्राइज मिला.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर – इस बार का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हरियाणा स्टीलर्स के दिग्गज डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू को चुना गया. शादूल ने इस सीजन 24 मैचों में सबसे ज्यादा 82 टैकल पॉइंट्स हासिल किए. शादलू को 20 लाख कैश प्राइज मिला.
रेड ऑफ द सीजन – इस बार रेड ऑफ द सीजन मंजीत को मिला जो उन्होंने यूपी योद्धा के खिलाफ किया था.
टैकल ऑफ द सीजन – इस बार का टैकल ऑफ द सीजन पटना पाइरेट्स के अंकित को मिला जो उन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ नवीन का किया था.
सुपर कोच ऑफ द सीजन – यह अवॉर्ड चैंपियन टीम हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह को दिया गया, जिन्होंने हरियाणा को टाइटल जिताया.