विंटर कार्निवाल : संयुक्त कलेक्टर ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स
भिलाई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर-7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवाल के चौथे दिन बच्चों ने गोविंद बोलो हरे गोपाल बोलो जैसे गीत के साथ एक्सरसाइज करते हुए सेशन की शुरुआत की.
विंटर कार्निवाल में संयुक्त कलेक्टर भार्गव बच्चों के बीच उपस्थित होकर अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि कंपीटिशन बहुत ज्यादा है, आपको घबराना नहीं है. इसके लिए जीवन में बहुत सारे वैल्यूज, आंतरिक शांति आवश्यक है. मेडिटेशन से हमारा दृष्टिकोण क्लियर होता है. खुद के साथ ऑनेस्ट रहे. पढ़ाई करते हुए आप बोर होते है इसलिए स्पोर्ट्स मेडिटेशन अन्य सकारात्मक एक्टिविटी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जीवन में फेल होना भी आवश्यक है. मुझे अच्छी पढ़ाई का अभिमान था. 10 रैंक आने पर मेरा घमंड टूटा. गलती से सीखकर जीवन में नम्रता(hambal) के गुण को धारण किया. एग्जाम कितना भी मुश्किल आए मैं शांत रहूंगा और चौथी बार में आई ए एस में सलेक्ट हुआ. फेल हो गया सोचना बंद कर आगे की तैयारी शुरू की.
संयुक्त कलेक्टर भार्गव ने एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है, आप अपने माता पिता के साथ अपनी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सकते है चाहे वो टीचर हो या प्रिंसिपल चाहे कोई भी हो. संयुक्त कलेक्टर ने इतनी संख्या में बच्चों को शांत और एकाग्रता से बातों को सुनने को देखकर संस्था के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में परमात्मा को अपना सच्चा मित्र बना कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया गया. कल संध्या 7 बजे से पीस ऑडिटोरियम में इस विंटर कार्निवाल का रंगारंग सांस्कृतिक के साथ समापन होगा.