जशपुर एडवेंचर टूरिज्म का नया केंद्र, छात्रों को मिला रोमांचक और शैक्षिक अनुभव
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जशपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक पहल हो रही है. यह जिला अब न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. इसी कड़ी में कैरियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, बिलासपुर के आउटडोर क्लब के छात्रों ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक जशपुर के देश देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर का दौरा किया. इस दौरान छात्रों ने रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग, हाइकिंग और एग्रो टूरिज्म जैसी रोमांचक गतिविधियों में भाग लिया, जो उनकी वार्षिक आउटडोर वर्कशॉप का हिस्सा थीं. इस ट्रिप का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के करीब लाना और उनके नेतृत्व, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता जैसे कौशल विकसित करना था.
ट्रिप के दौरान छात्रों ने जशपुर के जनजातीय उद्यमियों से मुलाकात की और उनके प्राकृतिक उत्पादों के बारे में सीखा. छात्रों ने जशप्योर ब्रांड के तहत तैयार किए गए व्यंजनों का आनंद लिया और स्थानीय गाइड्स से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की.
देश-देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर, छत्तीसगढ़ क्लाइम्बिंग इनिशिएटिव के तहत विकसित किया गया है और घूमंतू टूर्स और जशप्योर जैसे स्थानीय सहयोगियों द्वारा समर्थित है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को एडवेंचर गतिविधियों के प्रति आकर्षित करना और इसे करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत करना है. जशपुर के इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक सहारा मिल रहा है. समिति के अध्यक्ष विपिन जी ने बताया कि देश-देखा क्लाइम्बिंग सेक्टर बनने के बाद से स्थानीय महिलाओं को दोना-पत्तल बेचकर आजीविका का साधन मिला है और गांव को परमिट से अतिरिक्त आय हो रही है.