युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर किया आत्महत्या
दुर्ग- भिलाई शहर के सुपेला थाना क्षेत्र में गुरूवार आधी रात दर्दनाक घटना सामने आई है. सुपेला अंडरपास के जनदीक बीती रात युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में सुपेला शास्त्री अस्पताल में मरच्यूरी भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात को डाउन लाइन पर सुपेला अंडरपास के बगल में पोल नंबर 859/18 के पास युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव पाए गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रात में ही सुपेला शास्त्री अस्पताल में मरच्यूरी भेजा गया. मृतक युवती की पहचान राजीव नगर जोन-2 बीएमवाय चरोदा निवासी श्रेया फर्नाडीज(26) के रूप में हुई है. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार सिंह (30) निवासी ब्लाक 10, रूम नं 18 सड़क 11 हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की दो महीने के बाद शादी होने वाली थी. मृतक युवक राहुल कुमार सिंह पहले से शादी शुदा था. फिलहाल दोनों युवक-युवती एक साथ आत्महत्या करने का खुलासा नहीं हो सका है. सुपेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.