सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
राजनांदगांव- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र भंवरमरा गांव में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार जिंदा जल गया.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में भागवत सिन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 व उसकी 3 साल की बच्ची है। धमाके से आसपास के घर की दीवारें भी हिल गईं. लपटें उठती देख लोग मौके से और दूर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल सिलेंडर फटने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.