अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से 5.80 लाख रूपए की धोखाधड़ी
दुर्ग- बी.कॉम के छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपए वसूली करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा के पिता ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा का वीडियो एक साल पहले बनाया गया था. अभी वर्तमान में युवती बीकॉम की पढ़ाई कर रही है. उसके क्लासमेट रहे एक छात्र और उसके भाई ने पहले पिता की बीमारी का बहाना बनाया और बात नहीं बनी तो स्कूल के समय बाथरूम में बनाए उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड की. डर के मारे छात्रा ने 5 लाख 80 हजार से ज्यादा की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी. इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को लगी तो उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. युवती के अनुसार दोनों आरोपी उतई के निवासी हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.