
25 से कोड़िया में चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,75 किमी बाइक रैली निकालकर दिया आमंत्रण
दुर्ग /उतई- शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट कोड़िया व गायत्री परिवार भिलाई-दुर्ग उपजोन के नेतृत्व में गायत्री प्रज्ञापीठ कोड़िया में 25 से 28 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्र जागरण 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने विशाल बाइक रैली निकालकर क्षेत्र के परिजनों को आमंत्रित किया गया. बाइक रैली प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रही है जिसकी तैयारी में पूरे क्षेत्र के लोग दिनरात जुटे हुए हैं. क्षेत्र के परिजनों को सक्रिय करने के साथ ग्रामीणों और नगरवासियों को आमंत्रित करने लगभग 75 किमी का विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. बाइक रैली की शुरुआत कोड़िया गायत्री प्रज्ञापीठ में वैदिक मंत्रों से वाहन पूजन, स्वयंसेवकों का स्वागत एवं मशाल ध्वज दिखाकर लगभग लगभग 100 बाइक सवारों ने हनोदा, खम्हरिया, धनोरा, बोरसी, पोटिया, पुलगांव, कोलिहापुरी, पिसेगांव, चंदखुरी, कोनारी, चंदखुरी भाठा, कुथरेल, अंडा, जजंगिरी, रिसामा, चिरपोटी, कातरो, मातरोडीह, बोरीगारका, करगाडीह, उतई, पुरई, कोकड़ी, भानपुरी के गली-चौराहों में निमंत्रण देते हुए यज्ञ में शामिल होने निवेदन किया.
मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज और युवराज साहू ने बताया कि यज्ञ आयोजन करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त निर्देशों के आधार पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रयाज के क्रम में अबतक 40 से ज्यादा गांव व वार्डों में प्रभातफेरी, 24 से ज्यादा गांवों व वार्डों में दीप महायज्ञ, गांव के 300 घरों में अन्नघट की स्थापना, 7000 से ज्यादा साहित्यों का वितरण, डेढ़ लाख गायत्री मंत्र लेखन हेतु पुस्तिका वितरण, 24 गांवों में दीवाल लेखन, पौधरोपण, स्कूली बच्चों की कार्यशाला, कार्यकर्ता गोष्ठी सहित अनेक गतिविधियां संचालित की जा चुकी है.
बाइक रैली में गायत्री परिवार दुर्ग ब्लॉक समन्वयक डॉ एन के सिन्हा, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामस्वरूप साहू, डॉ पी एल साव, अनीता साव, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोड़िया प्रमुख उमेश साहू, गोवर्धन साहू, युवराज साहू, हिमांशु साहू, जितेंद्र सोनी, आदित्य भारद्वाज, रवि साहू, ईशु साहू, चिरंजीव निषाद, टेमन साहू, टोलेश्वर साहू, भेषराम, सोनू निषाद, राज्ञ निषाद, नितिन गुप्ता, गिरधर साहू, राजेश साहू, तुलाराम साहू, मन्नू लाल साहू, नरेश वर्मा, हेमंत साहू, नरेंद्र साहू, नरेश साहू, गौरव, सागर साहू, निखिल साहू, प्रेरणा साहू, आरती निषाद, गीतांजलि, यामिनी, दिव्या, रोशन साहू, हिमांशु भारद्वाज सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव के युवा गायत्री परिजन विशेष रूप से उपस्थित थे.