
कुरूद- शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में सेक्टर स्तरीय बाल-बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई, जिसमें रायपुर सेक्टर के 12 टीमें भाग लिया था, जिसमें संत गुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के पुरूष टीम ने लगातार 4 मैच जीतकर फाईनल में अपना जगह बनाया एवं फाईनल मैच में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की टीम को 02 राऊड में 18-35 एवं 25-35 का स्कोर कर एकतरफा हराकर फाईनल विजेता बनी. टीम में नरेन्द्र कुमार, भानुप्रताप, जीवन लाल, गजेन्द्र, तीजू राम, गितेश्वर, राम कुमार, मोहम्मद अबरार एवं टीम कोच के रूप में गोपाल कुमार साहू शामिल थे.
बाल-बैडमिंटन टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी.चन्द्राकर, क्रीड़ा प्रभारी अमित टण्डन, क्रीड़ा समिति के सदस्य हरि राम साहू, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डी.के.राठौर, डॉ.एन.के.मेश्राम, एम.एस.साहू, एस.घृतलहरे, डॉ. आर.के.पाण्डेय, हित नारायण टण्डन, डॉ. फिरोज सोनवानी, डॉ. ओमजी गुप्ता, बी.आर.देवांगन, कृपा राम साहू, राकेश कुमार सोनकर एवं समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूरे टीम के खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.