कल्याणी इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री निर्माण कार्य पर रोक लगाने ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार

राजनांदगांव- जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम कोपेडीह की ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से कल्याणी इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने डॉ. रमन सिंह को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि ग्राम कोपेडीह में कल्याणी इस्पात के द्वारा स्पंज आयरन कंपनी लगाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए दिया गया एन ओ सी को ग्राम सभा द्वारा शून्य (निरस्त) किया जा चुका है जिसकी सूचना कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है. इसके बावजूद भी कल्याणी इस्पात द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्रवाई करते हुए आदेश किया जाए साथ ही निर्माण कार्य को रुकवाया जाए.
इस दौरान सरपंच यमुना साहू, संजीता यादव, इंदुमती साहू,चंद्रकांत राजू साहू, सुकलिया,सरोज साहू, ओमेंद्र कुमार, रिसीकांत लेखराम,चंद्रकांत साहू, भोला राम,सुशील साहू, उलेश्वर साहू,कुचेराम, तुलसीराम,बसंत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.
