कृषि महाविद्यालय मर्रा के छात्रों द्वारा उन्नत तरीके से सब्जी उगाकर किसानों को पहुंचा रहे लाभ

पाटन- संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के छात्र -छात्राओं द्वारा रावे/रेडी कार्यक्रम के तहत अधिष्ठाता डॉ.अजय वर्मा व रावे समन्वयक डॉ. रेवेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने मटंग के किसानों के बाड़ी में उन्नत तरीके से सब्जी उगा रहा है, जिससे किसान अपने पौष्टिक आहार के रूप में प्रयोग करने के साथ-साथ उसे बेचकर अधिक से अधिक लाभ ले रहे हैं। विदित हो रावे /रेडी कार्यक्रम के लिए चयनित ग्राम मटंग में चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा नई वैज्ञानिक पद्धति से लर्न वाइल अर्न के तहत उन्नत तरीके से सब्जी उगाकर मटंग के किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. नीतू स्वर्णकार, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. नियती पाण्डेय, डॉ. आशीष तिवारी, मैरी सुचिता खलखो, डॉ. किरण कुमार नागराज , डॉ. रैना बाजपेई, डॉ. मंजू ध्रुव, डॉ. विनीता झोड़ापे, प्रवीण कुमार, हेमंत कुमार साहू, लुकेश कुमार महानन्द, तरुण चंद्राकर, गीतिका पियूष, खिलेश्वरी साहू, सूरेश लोखंडे सहित महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें.
