सरकार की विफलताओं को लेकर निकाली पदयात्रा, जमकर की नारेबाजी
रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रदेश सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस असंगठित क्षेत्र एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने पदयात्रा निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में संतोषी नगर से इंदिरा गांधी चौक तक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की.
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा प्रदेश में लूट, हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस और पुलिस परिवार पर हमला हो रहा है. किसान धान बेचने दर-दर भटक रहे हैं. बलौदा बाजार व कवर्धा की घटना से प्रदेश की बदनामी हुई है. स्वास्थ्य व्यवस्था व अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और बेरोजगारी चरम पर है. विष्णु देव साय की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथों की कठपुतली बनकर रह गए हैं. ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ हर स्तर पर कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी और प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
इस दौरान पदयात्रा में प्रमुख रूप से पीसीसी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल,वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलाम रिज़वी,संयुक्त महामंत्री शारिक रईस खान,पार्षद समीर अख्तर,मनोज पाल,प्रेरणा साहू,रेशम लाल अजगले,राजेश त्रिवेदी,मुकुंद कागदेलवार,शरद गुप्ता,देवेंद्र पवार, सुन्दरेश श्रीवास्तव ,विजय देवांगन,मनोज यादव,मुनेश गौतम,सल्लू भाई,राजेश विश्वकर्मा ,संजय ठाकुर,दिनेश निर्मलकर,राजेश कटारे,शैलेंद्र शर्मा ,विजय बाफना,महेश भाई,नदीम खान, राकेश ध्रुव, जितेन सोनवानी ,दिवाकर कलीम ,बिरसिंग धीवर ,चंदन विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, हरक साहू ,राजेन्द्र नेताम करण धीवर लाल,चुम्मन ,लखन लाल साहू ,धनजीत तारक,मोहम्मद आलम, रामू ध्रुव, लोकू, रवि साहू ,लेखराम साहू, मिथलेश देवगन ,शब्बीर खान,नईम खान,शकील खान,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.