युवा कांग्रेस ने SP के नाम भेंट किया आईना, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
राजनांदगांव- जिला युवा कांग्रेस द्वारा शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज माखीजा और प्रदेश महामंत्री मानव देशमुख के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों युवा काँग्रेसी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच जिले में बढ़ते नशा,सट्टा अपराध पर लगाम लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया एवं पुलिस प्रशासन को आइना भेंट कर मौजूदा स्थिति पर नियंत्रण ना करने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया गया.
युवा कांग्रेसियों द्वारा बताया गया कि विगत 1 वर्ष में राजनांदगांव शहर नशा के चपेट में लिप्त हो चुका है, हर वार्ड मोहल्ल में धड़ल्ले से शराब गांजा एवं सट्टा खाईवाली की जा रही है जिसके चलते अपराध चरम पर है, अपराध के दिशा में जुआ, सट्टा व्यपार के रूप में एवं धारदार औजार शहर के चारों दिशा में नाबालिग और अपराधी प्रवत्ति के लोगों के पास उपलब्ध है. जिले के साथ पूरे प्रदेश में उत्पन्न हो चुकी है जिसके चलते भारतीय युवा कांग्रेस अध्य्क्ष उदय भानु चिब एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के द्वारा एक युद्ध नशे और अपराध के विरुद्ध और नौकरी दो नशा नहीं अभियान चलाया जा रहा इसकी क्रम में राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच आईना भेंट कर सांकेतिक रूप से पुलिश प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा कर ज्ञापन दिया गया.
इस दौरान गुरभेज और मानव देशमुख द्वारा पुलिस प्रशासन को स्पष्ट रूप से सचेत किया गया कि उक्त विषय पर पूर्ण रूप से सट्टा,गांजा एवं शराब कोचियों के सरगना एवं उनके साथियों पर कठोर कार्यवाही कर शहर का वातावरण स्वच्छ करें अन्यथा 7 दिन के भीतर उचित परिणाम ना आने पर युवा कांग्रेस द्वारा आबकारी विभाग या पुलिस महानिरीक्षक कार्यलय का घेराव कर जिला स्तरीय उग्र आंदोलन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव पवन तिवारी, कुबेर वैष्णव, शहर ब्लॉक ब्लॉक नीलेश पांडेय, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल साहू, प्रदेश संयुक्त महासचिव एनसीयूआई राजा यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवम गढ़पाले, ऐफ़ू खान, मुकेश निर्मल, जिला महासचिव आफताब अहमद, चंद्रकांत साहू,आशीष रामटेके, सौम्य शर्मा, कृष्णराज देशलहरे, आईटी सेल जिला अध्यक्ष दामन दास वैष्णव ,जिला सचिव किशन सिन्हा, सदाब खान, सोहेल, राहुल, महेंद्र साहू, जितेंद्र चंद्रकार, शुभम प्रजापती, सोनू साहू, राहुल मरकाम, वसीम खान, तौफीक खान, दीपेश राजपूत, फारुख खान, वेणु साहू एवं अन्य युवा काँग्रेसी सैंकड़ो के संख्या में उपस्थित थे.