
ठंड को देख स्कूल के समय में किया बदलाव, जानिये अब कितने बजे से कितने बजे तक होगी संचालित
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर- इन दिनों छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है. जिले के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर ने दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को प्रथम पाली में सामवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 12ः30 बजे तक किया है. साथ ही दूसरी पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को 12ः45 से 4ः15 बजे तक किया है. वहीं, एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं को सोमवार से शनिवार तक सुबह 10ः30 बजे से 3ः30 तक किया है.