पुत्री की इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए जनदर्शन में लगाई गुहार

दुर्ग- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनदर्शन में पहुंचे लोगां से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा. डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा भी जनदर्शन में मौजूद थे. जनदर्शन में आज 112 आवेदन प्राप्त हुए.
सड़क किनारे नाली को चेम्बर से ढकने दिया आवेदन
ग्राम पंचायत बोड़ेगांव दुर्ग निवासी ने बोड़ेगांव में निर्मित नाली को चेम्बर से ढकने आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि बोड़ेगांव से बानबरद पहुंच मार्ग घनी आबादी से होकर गुजरता है, सड़क के किनारे दो से ढाई फीट चौड़ी नाली का निर्माण किया गया है. सड़क से गांव के मवेशियों को चरवाहे द्वारा लाना ले जाना पड़ता है. सड़क सकरा होने के कारण आये दिन गाय व भैंस नाली में गिर जाते हैं एवं वाहनों से भी दुर्घटना होती रहती है. नाली को चेम्बर से ढकने से होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. इस पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.
6 वर्षीय पुत्री के इलाज आर्थिक सहायता की मांग
राजीव गांधी नगर रायपुर नाका दुर्ग निवासी ने 6 वर्षीय पुत्री के इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि की मांग की. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण कर करते हैं. उनकी एक 6 वर्षीय बेटी है, जिसको जन्म से ही शरीर में झटका आया करता है. जिसका इलाज डॉक्टर के पास चल रहा है, जिसमें पैसे अधिक लग चुके हैं. वर्तमान में पति-पत्नी की आर्थिक स्थित ठीक नही होने के कारण डॉक्टर द्वारा लिखित दवाईयों का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. एक माह की दवाईयां लगभग दस हजार रूपए से अधिक की आती है. मजदूरी कार्य कर पति-पत्नी इतनी कमाई नही कर पाते कि वह बेटी की दवाई का खर्च उठा सकें और घर चला सके. इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
बुजुर्ग ने वृद्धा पेंशन दिलाने लगाई गुहार
ग्राम रसमड़ा दुर्ग निवासी बुजुर्ग ने वृद्धा पेंशन दिलाने गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रसमड़ा में विगत दस वर्षों से ग्राम के सरपंच को वृद्धा पेंशन दिलाने आवेदन किया गया है, परंतु सरपंच द्वारा वृद्धा पेंशन नही बन सकता, जवाब दिया जाता है. अपनी जीविका उपार्जन के लिए उन्होंने वृद्धा पेंशन की मांग की. इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा.
वार्ड क्रमांक 23 दीपक नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासियों ने नाली की सफाई एवं जंगली पेड़ पौधो को कटवाने आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 23 दीपक नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर नाका दुर्ग में नाली की सफाई एवं जंगली पेड़-पौधों की कटाई आधे दूर तक ही की जाती है. पूरी सफाई नही की जाती है, जिसकी शिकायत नगर निगम में की गई थी. इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जनदर्शन के दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.
