
1st Test AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में भारत 295 रन से जीता, सीरीज में 1-0 से बढ़त
स्पोर्टस डेस्क- भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करके सीरीज में शानदार शुरुआत की है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 295 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. जीत के लिए मिले 534 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को 104 पर समेट पर 46 रन की लीड हासिल की. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म देखने को मिला और ऑस्ट्रेलिया को 500 से ज्यादा का लक्ष्य दिया गया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए. यह भारत की एशिया से बाहर दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच टेस्ट मैच खेले हैं. उसे पहली बार किसी टीम के हाथों हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस मैदान पर भारत के खिलाफ ही 2018 में टेस्ट मैच खेला था लेकिन तब मेजबान टीम 146 रन से जीती थी. इसके बाद उसने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को मात दी.