सहेली के साथ पूजा करने मंदिर गई युवती पर दो बदमाशों ने चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं, उनमें पुलिस और कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला दीपक थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मंदिर गई युवती पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, दीपका थाना क्षेत्र के बड़े शिव मंदिर गेवरा ऊर्जा नगर की है. युवती अपने सहेली से साथ शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. पूजा करने के बाद घर जाने के लिए स्कूटी चालू करते समय दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.
युवती ने इस पर चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया, जिससे युवक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बेहोश हो गई युवती को मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती का इलाज किया गया.
घटना को लेकर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि चाकूबाजी की घटना गंभीर है, और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए सुराग जुटाने शुरू कर दिए है.
