भाजपा सरकार बना रही डोलता छत्तीसगढ़: मोनेश बंछोर
भिलाई- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शराब उपभोक्ताओं के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन “मनपंसद ऐप” शुरू किया गया है. इसके जरिए ग्राहक शराब की उपलब्धता, दुकानों, ब्रांडों और कीमत से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस नए एप्लीकेशन के शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू है.
इस तरह ऐप जारी होने के बाद कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि इन नीतियों से गली-गली में शराब बहने लगेगी. आम जनता परिवार के साथ भोजनालय, होटलों, ढाबों में शराबियों से रुबरु होगी. भाजपा सत्ता में आने के बाद प्रति वर्ष 11000 करोड़ रु या अधिक की शराब बेचकर प्रदेश को डोलता छत्तीसगढ़ बनाने में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि केवल सरकार चलाने राजस्व बढ़ोतरी के लिए धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को शराब का कटोरा बनाने में तुली है. सरकारी स्कूलों, अस्पतालों में पैसों के लेनदेन के लिए क्यू आर कोड सुविधा नहीं है लेकिन शराब दुकानों में है. उन्होंने कहा कि जनता में आक्रोश है कि सत्ता के लिए झूठे आंदोलन करने वाली पार्टी आज प्रदेश को शराबमय बना दी है जिससे प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है.