महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े पर पैसा बांटने का लगा आरोपी, भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. बुधवार यानी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले पालघर में बड़ा हंगामा देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव विनोद तावड़े को घेर लिया गया है. उनके ऊपर पैसे बांटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1858799722104066499
भूपेश बघेल ने वीडियो किया शेयर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा, कि ‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं.
विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं.
महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवई करनी चाहिए.
