
भिलाई : कुम्हारी फ्लाइओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी बच्ची को राज्य सरकार गोद लेगी. मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हादसे में अनाथ हुई बच्ची हम सबकी जिम्मेदारी है. हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है. बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है.
बता दे कि 10 दिसंबर को कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे फ्लाइओवर से एक बाइक नीचे गिर गई थी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बच्ची घायल हो गई थी.
इस हादसे की जानकारी आने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. प्रशासन से बातचीत के बाद कंपनी ने अन्नू देवांगन को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की. बाद में प्रशासन ने यह चेक बच्ची को दिलवाया.