राजधानी रायपुर के बाद अब जशपुर जिले में दिनदहाड़े गोलीबारी, एक महिला की मौत

जशपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी के बाद अब जशपुर जिले में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में एक महिला को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है. घायल को कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. गोलीबारी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं. कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटाईकेला गांव का ये पूरा मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कांसाबेल थाने के बटईकेला का है. स्टेट बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की नीयत से आये नकाबपोशों ने कियोस्क शाखा के संचालक पर बन्दूक फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले नकाबपोश वारदात को अंजाम देने के बाद बाईक छोड़कर पैदल जंगल की ओर भाग गए. दिन दहाड़े हई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस महकमा एलर्ट हो गया है और बदमाशो को पकड़ने पुलिस ने हर तरफ नेटवर्किंग का जाल फैला दिया है.
