राजनांदगांव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का फूंका पुतला
राजनांदगांव- बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया. 27 अक्टूबर रविवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और जिला ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक के सामने पुतला दहन किया.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उनका आरोप था कि सरकार पुलिस प्रताड़ना और कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह है, जिससे जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है.
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, प्रदेश अराजकता की स्थिति बन रही है, पुलिस अभिरक्षा में युवक गुरुचरण मंडल का पुलिस की प्रताड़ना से मौत हुई.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बलरामपुर में जिस प्रकार की घटना हुई वह बड़े ही शर्मनाक बात है. 10 माह में ही इस भाजपा सरकार से आम जनमानस भयभीत व डरे सहमे हुए है. पहले बालौदा बाजार में आक्रोशित भीड़ व असामाजिक तत्वों ने जिला कार्यालय को फूका डाला था. जिसमें सरकार का खुफिया विभाग असफल साबित हुआ. क्रमश: इसके बाद कवर्धा में लोहारीडीह कांड में पुलिस अभिरक्षा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है तथा आपराधिक घटनायें रोक पाना सरकार के बस की बात नहीं है. सरकार प्रदेशवासियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. पूरे प्रदेश में भय, आतंक का माहौल बना हुआ है. लूट, डकैती लगातार बढ़ रही है जिससे पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदहाल हो गई है. कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा सरकार के नाकामी को उजागर करने के लिए विभिन्न माध्यमों से धरना-प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ बंद के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधार करने के लिए प्रदेश भाजपा सरकार के उपर आक्रमक रूप अख्तियार करके लगातार विरोध कर रही है. लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंगते. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए.
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने प्रदेश की भाजपा पर निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में चारों ओर अराजकता फैली हुई है. सरकार चलाने वाले कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे है. जनता सरकार की क्षमता और पुलिस की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाहियों के खिलाफ विद्रोह पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग करते है.
पुतला दहन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पीसीसी प्रवक्ता रूपेश दुबे, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, चुम्मन साहू, तथागत पांडेय, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, ब्लॉक अध्यक्षद्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, चंद्रकला देवांगन, योगेन्द्र प्रताप, मोहनी सिन्हा, शरद खंडेलवाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शकील रिजवी, अब्बास खान, जितेश सिमनकर, प्रभात गुप्ता, गोवर्धन साहू, रहीम मेमन, भोला यादव, विनोद यादव, तुलदास साहू, खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष गौतम, शशांक राजपूत, मयंक सोनी, राजा यादव, दीनू साहू, संजय साहू, मुस्तफा जोया, संदीप जायसवाल, नवाज कुरैशी, शैलेष ठावरे, सुरेन्द्र गजभिये, राहुल गजभिये, जितेन्द्र सिन्हा, शौर्य वैष्णव, गुलशन मेहर, जगमोहन साहू, तिलक साहू, कामता साहू, हेमलता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.