
भिलाई – प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा स्व. लालजी भाई आड़तिया की स्मृति में श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में आयोजित श्री जलाराम टॉफी ओपन शतरंज स्पर्धा में भिलाई के एस धनंजय ने श्री जलाराम ट्रॉफी अपने नाम किया. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि समाज सेविका पायल जैन, डॉ. मानसी गुलाटी, अंतरराष्ट्रीय महिला शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास एवं स्पर्धा के प्रायोजक समाजसेवी प्रवीण भाई आडतीया ने विजेता एस. धनंजय को 21000 हजार रूपये नगद एवं श्री जलाराम विजेता ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वही दुर्ग के युवा खिलाड़ी यशद बॉम्बेश्वर ने 9 में से 7.5 अंक अर्जित करते हुए द्वितीय स्थान पर रहें, उन्हें 11000 रूपये नगद प्राप्त हुये. तृतीय स्थान पर दुर्ग के राहुल शर्मा ने 7 अंकों के साथ प्राप्त किया. इन्हें श्री जलाराम मिष्ठान भंडार की ओर से पुरस्कार राशि प्रदान की गई. चतुर्थ स्थान राजनांदगांव के रजनीकांत बक्शी (6.5 अंक) पांचवा अर्णव ड्रोलिया, रायपुर (6.5 अंक) छठवां प्रवीण कुमार दुर्ग (6.5 अंक) सातवा शुभम सिंह रायपुर (5 अंक) आठवां कोमल साहु दुर्ग(6.5 अंक) नवमां शुभाकर सामलिया रायपुर (6.5 अंक) दसवां शेख इदु दुर्ग (6 अंक) रहे.
वही अंडर 7 विजेता विवान गुप्ता रायपुर,अंडर 9 विजेता भिलाई के शिल्प कुमार घोड़ेसवार, अंडर 11 विजेता शिवांश दीक्षित अंडर 15 विजेता गगन साहू रायगढ़, बेस्ट अनरेटेड कामेश्वर राव भिलाई ,बेस्ट वेटरन भक्तिपथ घोष दुर्ग बेस्ट महिला खिलाड़ी रिदिमा तिवारी भिलाई ,बेस्ट दुर्ग ईशान सैनी तथा सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भिलाई के पारस यादव रहे. बेस्ट दिव्यांग दृष्टिबाधित खिलेश्वर साहू मुंगेली को प्रहलाद रुंगटा के सौजन्य से पुरस्कार राशि एवं ट्राफी प्रदान की गई.
मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा एवं मोसेस सर के सौजन्य से भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार की राशि के अलावा ट्रॉफी मेंडल तथा प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया.
आयोजन में प्रमुख सहयोग लोहाना महाजन समाज के अध्यक्ष राजेश राजा एवं जयंतीभाई का रहा. इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, दिनेश जैन, मोरध्वज चंद्राकर, ललित वर्मा, मिथिलेश बंजारे, आरके ताम्रकार ,संजय खंडेलवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया.
स्पर्धा के चीफ आर्बिटर अनीस अंसारी, डिप्टी आर्बिटर मिथिलेश बंजारे, राकी देवांगन एवं एसके भगत थे. कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया.