निगम मंडल के कर्मचारियों को बिना शासन की अनुमति के किसी भी अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक
रायपुर- निगम मंडल और स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारियों को बोनस जारी करने पर वित्त विभाग ने आपत्ति की है. इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किया है. वित्त विभाग ने तमाम मंडल, निगम और स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को बिना शासन की अनुमति के किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा नहीं देने का आदेश दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न निगम/ मंडल/ उपक्रम/ स्वायत्तशासी संस्थाएं इत्यादि अपने कर्मचारियों को वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं राज्य शासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं के अनुरूप ही प्रदान करें. इसके अलावा राज्य शासन की अनुमति के बिना कोई भी अतिरिक्त सुविधा न दें. अगर शासन की सहमति के बिना सुविधाएं दी जा रही हों तो उस पर तत्काल रोक लगाएं.