रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आकाश शर्मा प्रचंड मतो से चुनाव जीतेंगे – दीपक बैज
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा प्रचंड मतो से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस का प्रत्याशी युवा है, उनके साथ व्यापक जनसमर्थन है. वे जुझारू है. इसके विपरीत भाजपा प्रत्याशी पर सांसद रहते हुये निष्क्रियता का तमगा लगा हुआ है. रायपुर की जनता ने सांसद के रूप में सुनील सोनी को अवसर दिया था लेकिन वे जन आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाये. कांग्रेस ने उनके मुकाबले सक्रिय युवा को मौका दिया है. विधायक के रूप में आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण की जनता की बेहतर सेवा करेंगे.
श्री बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा का चुनाव में साय सरकार के 11 माह के कुशासन के खिलाफ जनता मतदान करने को तत्पर है. 11 माह में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था भाजपा की वायदाखिलाफी, सरकार का कुशासन बड़ा चुनावी मुद्दा होगा. केई सरकार 11 माह के अल्प समय में ही इतनी ज्यादा अलोकप्रिय साबित हो सकती है. इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार है. जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, अतः जनमानस भाजपा के खिलाफ है. रायपुर की कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. इन सब मुद्दो को लेकर कांग्रेस दक्षिण के उपचुनाव में जनता के बीच जायेगी.
उन्होंने कहा कि दक्षिण के उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक तैयारी भी पूरी है, कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. सभी 19 वार्डो में पार्टी की बूथ कमेटियां चुनाव में जाने को मुस्तैद है. वार्ड स्तर पर जिम्मेदारी दी जा चुके है, लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें जारी है. सरकार की असफलता से जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में दक्षिण उपचुनाव को लेकर उत्साह है. कांग्रेस का कार्यकर्ता दक्षिण में कांग्रेस का विधायक बनाने को तत्पर है.