कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष और भाजपा ने पूर्व सांसद को उतारा मैदान में
रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट से आकाश शर्मा को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है.
आकाश शर्मा को टिकट मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भाई आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. सभी कार्यकर्ता जुटकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और कांग्रेस को विजयी बनाएंगे.
बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.