CG में इंस्पेक्टर, सूबेदार समेत 341 पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन करने की अंतिम तिथि

रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की है. इन पदों में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, और प्लाटून कमांडर शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी.
पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 341 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. इसमें सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी, और इच्छुक उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं.
भर्ती विज्ञापन