छूही मिट्टी निकालने गए दो ग्रामीणों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

सरगुजा- जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में छुही मिट्टी निकालते समय अचानक खदान धंसने से दो लोगों की मौके मौत हो गई. यह घटना लखनपुर क्षेत्र के बिजोरा नाला के पास की है.
जानकारी के अनुसार दोनों ग्रामीण सुबह 6 बजे छूही मिट्टी निकालने गए थे. तभी मिट्टी निकालने के दौरान खदान धंस गई और दबने से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक का नाम हीरामणी यादव (65) वर्ष, पिता गजरू यादव और शिवा यादव (50) पिता डागर यादव के रूप में हुई है. दोनों ही मृतक जमदरा गांव के निवासी बताया जा रहा है. घटना कुन्नी चौकी क्षेत्र के जमदरा बिजोरा नाला के पास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही.
