चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दुर्ग – लोहारीडीह कांड के विरोध में आज जिला साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के तत्वधान में एक दिवसीय आमरन अनशन का आयोजन दुर्ग जनपद पंचायत के सामने किया गया. एक दिवसीय आमरण अनशन कार्यक्रम में लोहारीडीह कांड में निर्दोष लोगों की रिहाई एवं पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की मृत्यु को लेकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र साहू ने सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर आलोचना की. वहीं निर्दोष ग्रामीणों की जल्द ही रिहाई एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- पुलिस हिरासत में लिए गए 70 लोगों की तत्काल रिहाई.
- मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी या एक करोड़ का मुआवजा.
- पीड़ित परिवार के लिए भोजन एवं चिकित्सा की सुविधा.
- दोषी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई.
कार्यक्रम में कांग्रेस के पोषण साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक सन्नी साहू, युवा प्रकोष्ठ के जिला संगठन सचिव रघुवीर साहू, तहसील साहू संघ के प्रचार सचिव प्रीति साहू, सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.