
रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग जोन का करेंगे प्रतिनिधित्व
राजनांदगांव- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर संकुल केन्द्र के 7 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ है. दुर्ग में आयोजित जोन स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन बच्चों का चयन हुआ है. अब ये बच्चे 6 अक्टूबर से रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे.
संकुल प्राचार्य पूनाराम यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के व्यायाम शिक्षक मनीष कुमार पांडेय, तीरंदाजी कोच राहुल साहू और भोपेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है.
चयनित छात्र-छात्राओं में अंडर-19 बालिका वर्ग में भारती साहू पिता दुर्गा साहू कक्षा 12वी, अंडर-17 बालिका वर्ग में पम्मी सिन्हा पिता रुपेश सिन्हा कक्षा 10वी और हिमानी साहू पिता योगेंद्र साहू कक्षा 10वीं, अंडर-17 बालक वर्ग में अर्जुन पिता देवनारायण साहू कक्षा 11वीं, अंडर-14 बालक वर्ग में ईशान यादव पिता कृपाराम यादव कक्षा 8वीं शा.पूर्व मा. शाला जंगलपुर व टिकेश्वर साहू पिता योगेंद्र साहू कक्षा 7वीं शा.पूर्व मा. शाला रामपुर तथा अंडर-14 बालिका वर्ग में हर्षा साहू पिता दिलीप साहू कक्षा 8वीं शामिल हैं.
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य पूनाराम यादव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंगलपुर के प्रधान पाठक रिखी राम साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर के प्रधान पाठक महादेव वाल्दे, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों तथा शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी.