
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
रायपुर- छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर शारीरिक शिक्षा को स्कूलों में अनिवार्य विषय बनाने की मांग की. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि शारीरिक शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी.
ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा 11वीं, 12वीं के स्कूली पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय बनाया जाए जिससे की बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हो सके और विद्यार्थी शारीरिक शिक्षा को विषय विकल्प के रूप में लेकर आगे की पढ़ाई कर खेल क्षेत्र में अपना कैरियर निर्माण कर सके तथा 2020 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी शारीरिक शिक्षा को एक विषय के रूप में लागू करने पर बल देती है. जिसके संबंध में एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर द्वारा खेल विषय विशेषज्ञों की 3 दिनी कार्यशाला आयोजित कर स्कूली पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को शामिल करने हेतु पाठ्यक्रम तैयार कर अनुमति के लिए सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा गया है, जिस पर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही हुई है.
तीस वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग के प्रत्येक हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पदस्थ व्यायाम शिक्षक जिन्हें न ही आज तक पदोन्नति और न ही क्रमोन्नति मिली है. इस संबंध में शासन को अवगत कराने के लिए छ.ग. शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ द्वारा 14/03/2024 को मेडिकल कॉलेज सभा गृह रायपुर में व्यायाम शिक्षकों का एक प्रांतीय महासम्मेलन हुआ जिसमें तात्कालिक स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं टंकराम वर्मा खेल मंत्री द्वारा एल. बी. टी ई संवर्ग को पदोन्नति करने घोषणा किया गया था. सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजा गया है, किन्तु आज पर्यन्त तक उस पत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई है.
आगे कहा कि व्यायाम शिक्षकों की प्रत्येक हायर सेकेण्डरी में पदोन्नति के साथ ही साथ प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के खेल गतिविधियों के संचालन हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठता के आधार पर एल.बी. संवर्ग को पदोन्नति प्रदान करने की अत्यंत आवश्यकता है. इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक और संघ के पदाधिकारी राकेश प्रधान,भोजराम मनहरे, रितेश चंद्राकर, बृजभूषण सिंह ठाकुर, लुकेश नामदेव उपस्थित रहे.