शराब दुकान हटाने कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम, नहीं हटाने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
राजनांदगांव- जिले के चिखली वार्ड में आबकारी विभाग द्वारा खोले गए शासकीय शराब दुकान के विरुद्ध कांग्रेस नेताओं ने आज चक्का जाम किया. महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री पदम कोठारी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, शारदा तिवारी, माया शर्मा, अमर झा सहित कांग्रेस के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकों द्वारा चिखली पेट्रोल पंप के पास चक्काजाम कर विरोध किया गया.
बड़ी संख्या में पुलिस के जवान एवं अधिकारी तैनात थे जिला प्रशासन की ओर से एडिशनल कलेक्टर खेमलाल वर्मा, सीएसपी नायक और जिला आबकारी विभाग के उपायुक्त राठौर उपस्थित थे. लगभग आधे घंटे चक्का जाम करने के पश्चात एडिशनल कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से अपना पक्ष रखा और कहां कि हम शासन को उक्त दारू भट्टी के संबंध में अवगत कराएंगे.
महापौर हेमा देशमुख ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेतवनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल उक्त शराब दुकान नहीं हटाया गया तो वार्ड के नागरिकों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री पदम कोठारी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, शारदा तिवारी, पार्षदगण संतोष पिल्ले, सिद्धार्थ डोंगरे, सतीश मसीह, अरविंद वर्मा, पूर्णिमा नागदेवे, गणेश पवार अमीन हुड्डा, सचिन तुरहटे, पूर्व पार्षद चन्द्रभान बाजपेई, पूर्व एल्डर मैन झमन देवांगन, प्रभात गुप्ता, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, महिला कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष रीना पटेल, गठला जनपद सदस्य ललिता साहू, विद्या त्रिपुरे, बबलू कसार, सुरेंद्र देवांगन, सैयद अफजल, अब्बास खान, इब्राहिम खान, शैलेश थावरे, संदीप सोनी, शेख अनीश, देवेश वैष्णव, कृष्णा मेश्राम, राजा खान, लक्ष्मण निषाद, जीतू सिंह, इरफान खान, अरुण देवांगन, लोकू यादव, प्रदीप यादव, सुनील पटले, कोमू यादव, चूरामन साहू, चंद्रिका कोसरिया, महेश साहू, अनुसुइया वर्मा, रूखमणि सही, भाना साहू, तारिणी साहू, सेवती ठाकुर, उषा साहू एवं वार्ड के समस्त नागरिक उपस्थित थे.