
दुर्ग पुलिस ने एम परिवहन एप्स को आम नागरिकों के लिए किया प्रारंभ, पोस्टर किया जारी
दुर्ग- एम परिवहन एप्स का नया वर्जन शुरू होने पर शुक्रवार को दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने पोस्टर जारी किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सदानंद विध्यराज भी मौजूद थे. आम नागरिको के लिए एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल, उडीसा के साथ छत्तीसगढ़ के लिए लागू किया गया है जिसके संबंध में ट्रैफिक पहरी पोस्टर बनाकर दुर्ग पुलिस द्वारा आम नागरिको के लिए जारी किया गया.
इस एप्स के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों का जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, आम सड़क और नो पार्किग जोन में वाहन पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालो का फोटो/वीडियों बनाकर एम परिवहन एप्स के सीटिजन सेन्ट्रेल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्रैफिक उल्लंघन का रिपोर्ट कर सकते है. पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाईल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.
यातायात पुलिस दुर्ग ने आत नागरिको से अपील की है कि इस एप्स का अधिक से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें.