मकान में लगी आग, 3 लोगों की बचाई गई जान, एसपी ने टीम को किया पुरस्कृत
दुर्ग- कोतवाली थाना क्षेत्र के गवली पारा में चांदी के आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में 17 सितंबर की रात आग लग गई थी. आग लगने से ऊपरी माले में रहने वाले 3 लोग अंदर में ही फंस गये थे. आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
प्रार्थी संदीप कुमार धोरपड़े पिता मारूती राव धोरपड़े उम्र 43 साल निवासी जवाहर चौक दुर्ग के मकान गवलीपारा वार्ड क्र. 31 कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग में अचानक आग लगने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में उप. निरीक्षक अमित अंदानी, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्ष सिंह, डुमनलाल साहू एवं चालक आरक्षक नवीन यादव मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया तथा मौके की गंभीरता को भापते हुये पेट्रोलिंग प्र.आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैरह प्रार्थी के जलते हुये मकान में खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर फंसे प्रार्थी के परिजन 01 महिला एवं 02 पुरूष को हाथ से खींचते हुये दुसरे मकान में शिफ्ट किये तथा उपस्थित जनता के द्वारा सीढ़ी प्रदान करने से सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला.
फायर ब्रिगेड पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव द्वारा चारो तलों में फायर ब्रिगेड की सहायता कर आग पर काबू पाया गया. मकान के अंदर भरे गैस के सिलेण्डर होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किये बिना कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशों का पालन करते हुये बड़ी घटना होने से बचाया गया. उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव को पुरस्कृत किया गया.