विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सांकेतिक भैंस बनाकर बजाई बीन
भिलाई- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भिलाई के यूथ कांग्रेसियों ने बुधवार दोपहर को अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने थर्माकोल की एक सांकेतिक भैंस बनाई और उसके बाद उसके सामने बीन बजाकर अपने विरोध दर्ज कराया. युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष तिवारी और उसके साथी सुपेला चौक में इकट्ठा हुए. उन्होंने सांकेतिक भैंस बनाकर उसमें लिखा “बदलागढ़ की बहरी सरकार”. इसके बाद सभी यूथ कांग्रेसियों ने सीटी बजाकर कहा कि राज्य सरकार की हालत भैंस के आगे बीन बाजे वाली कहवात जैसी हो गई है.
उन्होंने कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ती लोकप्रियता और ख्याति से कुंठित होकर भाजपा की सरकार ने उन्हें बलौदाबाजार मामले में जबरिया फंसा कर जेल में डाल दी है. इससे भिलाई सहित प्रदेश भर के युवाओं में काफी आक्रोश है.
बीन बजाकर प्रदर्शन किया कांग्रेसी
भिलाई नगर निगम के एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बदले की राजनीति कर रही है. विधायक देवेन्द्र यादव सहित सतनामी समाज और यूथ कांग्रेस के लोगों पर बिना किसी सबूत के पुलिस कार्रवाई कर रही है. यह सब प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. इस कार्रवाई के खिलाफ में कांग्रेस तब तक विरोध प्रदर्शन करेंगी, जब तक भिलाई नगर विधायक सहित सभी निर्दोषों को रिहा नहीं कर दिया जाता.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष तिवारी,आमिर सिद्दीक़की,आदित्य सिंह, जुल्फिकार सिद्दिक्की,अमित जैन,सीखा रॉय, इमाम खान,आकाश कनौजिया, फराज अहमद, बजरंगी लाल सिंह,नेतराम साहू, मोहम्मद सोएब, समर रंधावा, राम यादव, प्रिंस शेरगिल,सुधांशु तिवारी, संजीव यादव(डब्लू), संगम यादव, असफाक अंसारी, अर्जुन शर्मा, पलाश लिमेष,अफरोज खान,अभय सिंह,शुभम वर्मा,नितेश लाउतरे,अमन साव,अमरेश गिरी,आदिल राज,गोपाल कर,शशिकांत साव,सोनू यादव, सोहैल खान,नशीम खान,शाहिद हुसैन,उमाशंकर साहू,दिलेन निषाद,आकाश यादव,आकाश दहत,भरत गिरी,दीपक साहू,सुरजीत सिंह,अमृत सिंह,सनी सिंह,मेहुल यादव,हर्ष तनेजा,एवं सैकड़ो युवा कोंग्रेसी उपस्थित थे.