जादू-टोने के शक में 5 लोगों की हत्या और कवर्धा जिले में हत्याकांड, कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन

रायपुर- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थानांतर्गत ग्राम एतकल में जादू-टोने के शक में 5 लोगों की निर्मम हत्या और कवर्धा जिले रेंगाखार थानांतर्गत ग्राम लोहारीडीह में हुए हत्याकांड मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने दो अलग-अलग 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति के सदस्यों को इन घटनाओं की तह तक जाने और रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदार सौंपी गई है. जांच समिति का गठन पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया है.
जादू-टोने के शक में हुए हत्या में कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन

कवर्धा हत्याकांड में कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय जांच समिति

