
रायपुर : देसी टॉक कवि सम्मेलन में कवियों को सुनने के लिए लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रदेश के लोगों में कवि सम्राट कुमार विश्वास को रू-ब-रू सुनने की इच्छा तेज होती जा रही है. अब कवियों और उनको सुनने वालों के बीच केवल चंद घंटो का ही फासला है.
कुमार विश्वास जैसे आधुनिक कवि को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया गया है. जिसमें वो हंसी मजाक करते करते ही गंभीर बात कह जाते हैं. आज तक आप हम सब जिन्हें टीवी में देखते आ रहे हैं, उन्हें 16 दिसम्बर 2022 को सामने देखने का मौका मिलेगा. इस दौरान शायद वो छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर भी अपने अंदाज में कुछ कविताएं कह सकते हैं.
प्रदेश के राजधानी रायपुर में होने जा रहा देसी टॉक कवि सम्मेलन 2022, रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन, बैरन बाजार में होने जा रहा है, यह कार्यक्रम 16 दिसम्बर 2022 को रात 8 बजे से शुरू होने जा रहा है.
शुक्रवार को होने जा रहा देसी टॉक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास तो आ ही रहे हैं साथ ही अन्य नामचीन कवि भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, इसके लिए बस्तर से युवाओं की टोली रायपुर आ रही है.