भाजपा नेत्री सरोज पांडेय के पिता का निधन

भिलाई- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय के पिता श्याम जी पांडेय का आज सुबह 10.30 बजे सेक्टर-9 अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. पिछले दो-तीन साल से भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था. आज शाम शिवनाथ नदी के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, संगठन मंत्री पवन साय, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग महापौर धीरल बाकलीवाल, भिलाई महापौर नीरज पाल, भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, भिलाई कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, क्षितिज चंद्राकर, धीरेंद्र प्रताप सिंह, ट्रांसपोर्टर हरेंद्र राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता, आमजन उपस्थित थे.
श्यामजी लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे. उनकी हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय पर गहरी पकड़ थी. उनके एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं. पुत्र का नाम राकेश पांडेय, पुत्रियों में मंजू पांडेय, सरोज पांडेय, उषा पांडेय, हैं. वे राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित रहे.
