ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का पाऊवार में अंतिम संस्कार

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू (72) का आज अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम पाऊवारा (दुर्ग) में किया गया. उन्होंने रविवार रात 12 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस लीं. वे लंबे समय से बीमार थीं.
आज उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व विधायकगण अरूण वोरा, आशीष छाबड़ा, लाभचंद बाफना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व भाजपा के नेता और कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी शामिल हुए. दुखद घटना सुनने के बाद आज सुबह से ही मीनाक्षी नगर बोरसी स्थित उनके निवास में लोगों का आना-जाना लगा रहा. कमला देवी के तीन बेटे और एक बेटी है. उनका बड़ा बेटा जितेंद्र साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी हैं और दूसरे का नाम भूषण साहू और सबसे छोटा बेटा हर्ष साहू और बेटी टुलेश्वरी साहू (गुड्डी) है. वही मृत आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.
