पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल
डेस्क- पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. दोनों एथलीट्स ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. पार्टी जॉइन करने के बाद विनेश ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों का साथ देंगे और उनकी आवाज़ उठाने में पीछे नहीं हटेंगे.
विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देश वासियों का धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूं. बुरे समय पर पता चलता है कि अपना कौन है, बीजेपी को छोड़ कर सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. अब मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है. रेसलिंग में मैंने कोशिश की मैं बच्चों को इन्सपायर करूं. मैंने ओलंपिक में खेला, फाइनल में गई, लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था. कई बार कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती. आज मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है. जो हमने सामना किया एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें ऐसा सामना न करना पड़े. हमारी लड़ाई आज भी जारी है. कोर्ट में हमारा केस चल रहा है. हम जी जान से मेहनत करेंगे. आपकी बहन आपके साथ है. कोई खड़ी रहे या न रहे, मैं आपके साथ जरूर खड़ी रहूंगी.
क्या बोले बजरंग पूनिया?
बजरंग पूनिया ने कहा, बीजेपी कह रही है कि हमारा मकसद राजनीति था. हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई नहीं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर हमने बीजेपी की महिला सांसदों से भी साथ होने को कहा था, लेकिन वे नहीं आए. उस वक्त हमारे साथ सभी विपक्षी पार्टियां खड़ीं थीं. सिर्फ बीजेपी ही हमारे खिलाफ थी. हम राजनीति में आ रहे हैं, अब हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे.