CGPSC 2022 में चयनित 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, देखें लिस्ट
रायपुर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 में चयनित डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, 13 डिप्टी कलेक्टरों को आगामी आदेश तक 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने यह आदेश जारी किया है.