
Paralympics2024: भारत के जांबाज खिलाड़ियों को सीएम साय ने दी बधाई, भारत के मेडलों की संख्या 24
रायपुर- पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय दल का प्रदर्शन शानदार रहा है. पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के आल आठवें दिन है. भारत के मेडलों की संख्या 24 हो गई है. पैरालिंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद भारतीय एथलीट 25 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है.
बधाई का संदेश देकर सीएम साय ने लिखा, #Paralympics2024 में भारत के जांबाज खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 24 पदक जीतकर इतिहास रचा है और अभी भी विभिन्न खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की ओर अग्रसर हैं.
पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.