
सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन भिलाई में 25 सितंबर से
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के भिलाई सेक्टर-10 स्टील प्लांट क्रिकेट ग्राउंड में 25 सितंबर से सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य्प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, विदर्भा, प्रदेश भाग लेंगी. 27 सितंबर तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा ले रही है. टीम के खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं महासचिव श्रीमंत झा मौजूदगी में रविवार 08 सितंबर को सेक्टर-10 भिलाई स्टील प्लांट क्रिकेट ग्राउंड, भिलाई में होगा.
छत्तीसगढ़ दिव्यांग टीम का सेलेक्शन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के पूर्व रणजी खिलाड़ी गोपाल राव एवं ऋषि अहीर छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह और मुख्य कोच अजय विलियम को दिया गया है. ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की दिव्यांग टीम में चुना जाएगा और खिलाड़ियों के लिए 3 दिन का कैंप भी रखा जाएगा, जो भी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. वो ओपन ट्रायल में भाग ले सकते है. सेंट्रल जोन टूर्नामेंट दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन हेतु आसित अभिषेक सिंह (9770578180) से संपर्क किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने ट्रायल के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट संस्था एकमात्र क्रिकेट एसोसिएशन है जो की सभी प्रकार के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए काम कर रही है. चतुर्भुज मेमोरियल फाऊंडेशन, भिलाई स्टील प्लांट एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को ट्रायल के भागीदारी बने के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट संस्था ने आभार जताया है.