लक्ष्मण मंदिर, तिवरदेव विहार और सुरंग टीला का किया अवलोकन
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका महासमुंद प्रवास के दौरान शुक्रवार को पुरातत्व और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में प्रसिद्ध और प्राचीन लक्ष्मण मंदिर का अवलोकन किया. राज्यपाल मंदिर की भव्यता और निर्माण शैली को देखकर मंत्रमुग्ध हुए. ज्ञातव्य है कि यह मंदिर केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्मारक है, जिसका निर्माण 6 वीं शताब्दी में किया गया था. इस मंदिर की विशेषता है कि यह लाल ईंटों से निर्मित है. इसके अलावा राज्यपाल ने तिवरदेव विहार और सुरंग टीला का भी अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मंदिरों के इतिहास और निर्माण शैली की विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल ने इस अवसर पर विजिटिंग रजिस्टर में मंदिरों के रख रखाव की सराहना की और इनके सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने सुझाव भी दिए.
राज्यपाल श्री डेका ने ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशी आम के पौधे का रोपण किया.
इस अवसर पर महासमुंद जिला प्रशासन के अधिकारी तथा वन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.