
मात्र 6 माह की कड़ी मेहनत से 7 तीरंदाज पहुंचे राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में
ग्राम प्रमुखों ने खेल सामग्री उपलब्ध कराने लिया संकल्प
राजनांदगांव- मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन संस्कारधानी तीरंदाजी संघ राजनांदगांव द्वारा शास.उ.मा. शाला जंगलपुर के खेल मैदान में किया गया. विदित हो कि उक्त खेल मैदान में ग्राम पंचायत जंगलपुर सहित आश्रित ग्रामों के बच्चे तीरंदाजी का प्रशिक्षण विगत 6 माह से कर रहे हैं. वर्तमान में जंगलपुर में एनआईएस कोच राहुल साहू, कुशल रजक सहित सीनियर खिलाड़ी भूपेन्द्र सिन्हा तीरंदाजी खिलाडि़यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.
तीरंदाजी कोच राहुल साहू ने बताया कि संस्कारधानी तीरंदाजी संघ राजनांदगांव द्वारा विगत 6 माह के अथक प्रशिक्षण का परिणाम है कि ग्राम पंचायत के बच्चे ब्लॉक, जिला, संभाग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता बनकर अब स्कूल गेम्स के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7 तीरंदाजी खिलाड़ी चयनित हुए हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य डोंगरगांव मनीष साहू, अध्यक्षता सरपंच जंगलपुर घनश्याम साहू, विशिष्ट अतिथि शा.उ.मा.शाला जंगलपुर के शाला विकास समिति के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू सहित सरपंच बनभेड़ी कृष्णाराम साहू, पूर्व सरपंच जंगलपुर जानीवाकर साहू, दूधेलाल चंद्रवंशी बनभेड़ी, भूपेन्द्र कुमार साहू जंगलपुर उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि मनीष साहू ने कहा कि ग्राम के तीरंदाजी खिलाड़ी का खेल देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं. तीरंदाजी खिलाड़ियों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासन स्तर सहयोग के लिए प्रयासरत रहुंगा. सरपंच जंगलपुर घनश्याम साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत जंगलपुर के लिए गर्व की बात है कि ग्राम के बच्चे राज्य स्तरीय स्पर्धा तक पहुंचे हैं. इनकी खेल प्रतिभा एवं गहन प्रशिक्षण को देखते हुए निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए चयनित होने की आशा करते हैं. शाला विकास समिति के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू बच्चों की खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर तत्काल 11 सौ रूपए सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान राशि की घोषणा की. साथ ही कहा कि शाला स्तर सहित ग्राम स्तर पर आपसी सहयोग से बच्चों के खेल प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसका ख्याल रखेंगे. समय-समय में आवश्यकतानुसार ग्राम स्तर पर प्रोत्साहन व सहयोग प्रदान करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहने से ग्रामवासियों को भी तीरंदाजी खेल की जानकारी होगी. जिससे अधिक से अधिक बच्चे तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सके. पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मान किया गया.
छग के पूर्व सीनियर मेडलिस्ट खिलाडि़यों ने दिया मार्गदर्शन
तीरंदाजी संघ राजनांदगांव की पहल पर छत्तीसगढ़ के सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट खिलाड़ी जो कि वर्तमान में खेल प्रतिभा के दम पर अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी करते हुए खिलाडि़यों को प्रशिक्षित कर रहे हैं उन्हें ग्राम जंगलपुर आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने खेल की बारीकियों की जानकारी के साथ-साथ आवश्यक व्यायाम एवं तीरंदाजी शूटिंग के बारीकियों को सिखाया था.