NSUI ने SP के माध्यम से मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को भेंट किया गुलाब फूल
राजनांदगांव- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के गिरफ्तारी के विरोध में तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में हुई सेंध के विरोध में आज पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को राजनांदगांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में गुलाब फुल और गेट वेल सून का कार्ड भेजा गया.
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहा की 10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार मे धरना प्रदर्शन एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरा गया जिसमें आगजनी जैसे भयानक घटना घटी जिसमें आमजन सहित सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला जहां पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी थी उसके बजाय पुलिस ने निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी को तथा भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में जो सेंध हुआ है विपक्ष के नेताओं के साथ भाजपा सरकार के सौतेले रवैया का एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती हैं.
एनएसयूआई प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव और आदित्य वैष्णव ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में हुई सेंध के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर विष्णुदेव साय सरकार ने बर्बरता पूर्वक लाठिया भांजी व उन्हें गंभीर रूप से घायल किया. सारे घटना क्रम भाजपा की सरकार की कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत को दर्शाती हैं.
एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर और जिला उपाध्यक्ष वासुदेव साहू ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता स्वर्गीय महात्मा गांधी की विचारधाराओं को मानने वाले लोग हैं. हमारे नेता राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले संदेश को लेकर चलने वाले लोग हैं इसलिए सरकार की दमनकारी नीतियों का हम एनएसयूआई गांधीवादी तरीके से विरोध कर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से गुलाब का फूल एवं गेट वेल सुन का कार्ड देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा, प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव, आदित्य वैष्णव, विधानसभा अध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष साहिल सागर, मोहित कोचरे, वासुदेव साहू, ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा, जिला संयोजक अमित मेश्राम,जिला महासचिव दीपक सोनकर, जिला सचिव युगल साहू, दीनबंधु यदु, रूपम तिवारी, फलेस वर्मा, आदर्श शर्मा, हुलेंद्र राजपूत, विकास उइके, हिमांशु सोनटिया, हैरी जैन, सानू, लोमश, एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.