
राजधानी के होटल पिकाडली में पुलिस की दबिश, 9 जुआरी पकड़ाए, 4 लाख जब्त
रायपुर- राजधानी पुलिस ने शहर के होटल पिकाडली छापेमारी कर जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 4 लाख से अधिक नगदी और ताशपत्तियां बरामद की है. प्रकरण में के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है. यह पूरा मामला सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को दिनांक 29.08.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि सरस्वतीनगर के पिकाडली होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 311 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 9 जुआरियों संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके कब्जे से नगदी रकम 4,07,000/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 209/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया.