राज्य खेल अलंकरण समारोह : CG के खिलाड़ियों के खुशखबरी, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान
रायपुर– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने किया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया था.
कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से ओलंपिक खेल में जाने वाले खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का बड़ा सम्मान किया जाएगा. मेडल जितने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए दिए जाएंगे. जिसमें ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.