CG NEET UG 2024 के लिए मेडिकल प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी
रायपुर- CG NEET UG 2024 के लिए मेडिकल प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन द्वारा जारी इस लिस्ट में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए चयनित छात्रों के नाम शामिल हैं.
NEET UG (MBBS/BDS) 2024 छत्तीसगढ़ राज्य मेरिट सूची के शीर्ष स्थान प्राप्त करने का गौरव कुणाल अजवानी को मिला है, जिन्होंने 2640 ओवरऑल रैंक के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है और दूसरे स्थान पर नैशा उबेजा, तीसरे स्थान पर मेधावीद बरलोटा है.
NEET-UG-202420CG20STATE20MERIT20LIST-ROUND201